ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार साल 2020 में राहु का स्वामित्व रहने वाला है | जिस वजह से सभी राशियों पर इसका प्रभाव रहने वाला है | ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार यह प्रभाव 23 सितम्बर 2020 तक रहने वाला है | ऐसे में आपको राहु के प्रभाव से बचने के लिए समय रहते उचित उपाय कर लेने चाहिए | ऐसे में आज हम आपको राहु ग्रह के कुप्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है |
ऐसा होता है राहु का प्रभाव
जीवन में राहु की उपस्थिति दुखो का कारण बनती है | जीवन में राहु के प्रभाव के पड़ने से कई बार शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है | इसके अलावा इसकी उपस्थिति असफलता ही लाती है, इसकी उपस्थिति के दौरान जातक द्वारा की गयी हर मेहनत बेकार हो जाती है | उसे केवल हर तरफ से निराशा ही हाथ लगती है |
इस प्रकार करे राहु को शांत
जीवन से राहु के कोप को समाप्त करने के लिए प्रत्येक दिन भगवान की पूजा करे और पूजा के बाद अपने माथे पर चन्दन या केसर का तिलक लगाए | चन्दन और केसर का तिलक लगाने से ग्रह की स्थिति अनुकूल होने लगती है और किसी भी प्रकार की हानि से बचाव होता है |
नारियल के पेड़ को जल चढ़ाना शुभ फल प्रदान करता है | आप नित नारियल के पेड़ की पूजा करे और फिर उसे जल चढ़ाये | ऐसा करने से राहु ग्रह शांत होता है |
ज्योतिष के अनुसार हाथी को केले खिलाना राहु की बुरी दशा के प्रभाव को कम करता है | इसके लिए आप शुक्रवार के दिन अपनी क्षमता के अनुसार हाथी को केले खिलाये |
राहु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप प्रत्येक दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाये | इसके अलावा आप भैरव महाराज की आराधना भी कर सकते है | आप उन्हें कच्चा दूध या शराब चढ़ाये, ये उपाय आपको कई बुरी दशाओं से बचा सकता है |
राहु की बुरी दशा से बचने के लिए आप गुरुवार के दिन व्रत करे केले के पेड़ की पूजा करे, साथ ही गरीबो में केले का दान करे |
राहु ग्रह की बुरी दशा का कारण जीवन पर बुरा असर पड़ता है, जिस कारण किसी ना किसी प्रकार की शारीरिक चोट का शिकार होना पड़ता है | आपको ऐसी स्थिति में समय समय पर मूली और गरीबो में धन का दान करते रहना चाहिए | इससे राहु से होने वाली हानि को टाला जा सकता है |
आप राहु के प्रकोप से बचने के लिए नित मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करे | राहु के प्रकोप से हनुमान जी आपकी रक्षा अवश्य करेंगे |